Sunday, July 17, 2016

क्यों " जीवन बीमा" ???

एक बार जरूर पढ़े......
आप कहते है...
मुझे बीमे की जरुरत नहीं.
1. बीमे की जरुरत आपको नहीं आपके परिवार को है।

2. बीमा तभी लिया जाता है, जब उसकी जरुरत नहीं हो.
जरुरत होने पर
बीमा नहीं मिलता,
इसके लिए स्वास्थ्य होना जरुरी है।

3. यदि आपके पास
सोने का अंडा देनेवाली मुर्गी हो तो आप किसका बीमा करवायेंगे।
मुर्गी का या अंडे का..??
आप अपनी कार का बीमा करवाते है ..
क्या इससे आपका परिवार सुरक्षित रहता है?

4. कार में चार पहिये होते है फिर भी पांचवा रखना जरुरी क्यों है ??
रास्ते में सुरक्षा के लिये या फालतू खर्च?

5. बच्चा असफल हो जाये तो दुबारा मौका मिल सकता है,
पर पिताजी असफल हो जाये तो बच्चों का भविष्य ख़राब हो सकता है।

6. मेरे पास आपके परिवार की सुरक्षा की बहुत ही सुन्दर योजनाये है।

7. बीमे की प्रिमियम देखने से ज्यादा जरुरी आपात स्थिति में मिलने वाली राशि को देखना चाहिये।

8. क्या आपको मालुम है कि आपका जीवन
आपके परिवार के लिये
कितना अमूल्य व आवश्यक है? आप ही बच्चों की शिक्षा तथा विवाह का प्रबंध करेंगे।

9. क्या आपने अपनी सभी पॉलिसियों में नामांकन करवा रखा है?

10. जब आप एक महीने के लिए घर से बाहर जाते है तो क्या क्या व्यवस्था करके जाते है?

11. जब भीड़ में
आपका बच्चा आपसे बिछड़ जाता है
तो उसे कितनी परेशानी तथा दर्द होता है ?

12. आपके बाहर जाने पर कितने दिनों तक रिश्तेदार आपके परिवार की मदद कर सकते है?

13. यदि आप अपने शौक या विलासिता पर खर्च करते है बदले में कुछ नहीं मिलता
परंतु यहाँ
आपके परिवार की सुरक्षा की जाती है फिर भी
आप कह रहे है
आपको बीमे की आवश्यकता नहीं।

14. एकबार अपना बेटा या बीबी बनकर विचार कीजिये।

15. बीमा अपने फायदे के लिए नहीं अपने परिवार की सुरक्षा के लिए ख़रीदा जाता है जिस प्रकार छाता बारिश रोकने के लिए नहीं।
छाता तो बारिश में भीगने से बचने के लिए ख़रीदा जाता है।

16. निर्णय आपका है....
क्योंकि परिवार भी आपका है.
मेरा काम आपको बीमे के बारे में बताना है.
करवाना या ना करवाना आपकी अपनी सोच हे......................
मुझे मना करने से पहले एक बार जरूर सोचिए।

आपका अपना,
प्रसन्न कुमार नेवे।


No comments:

Post a Comment